Type Here to Get Search Results !

प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन में हुआ सुधार - वाणिज्यिक कर मंत्री देवड़ा

भोपाल। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर टैक्स रिटर्न फाइल करने में मध्यप्रदेश देश में पाँचवें स्थान पर है। जुलाई 2022 तक 93.37 प्रतिशत तक रिटर्न फाइल हुए थे। इस उपलब्धि में प्रदेश के अधिकारियों सहित व्यापारी वर्ग का विशेष योगदान रहा। प्रदेश में 20 हजार 902 करोड़ रूपये का कर राजस्व प्राप्त किया गया, जो लक्ष्य 20 हजार 477 करोड़ रूपये से ज्यादा है। श्री देवड़ा आज प्रशासन अकादमी में विभाग की अर्धवार्षिकी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जीएसटी आने के बाद वित्त विभाग का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। वित्त विभाग ने अपनी तकनीकी दक्षता में निरंतर सुधार कर अपने आप को पूर्णत दक्ष बना लिया है। सूचना प्रौद्योगिकी का निरंतर और बेहतर उपयोग किया जा रहा है। इससे वित्तीय प्रबंधन में सुधार हुआ है।

वित्त मंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में सकल राजस्व 42558.91 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2021-22 में बढ़ कर 49068.10 करोड़ रूपये हो गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 15.29 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने विभाग के न्यूज बुलेटिन का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के करदाताओं के सक्रिय योगदान से ही इस वित्तीय वर्ष में माह सितम्बर तक जीएसटी में 12450.13 करोड़ रूपये एवं वैट में 8451.71 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व से 20.48 प्रतिशत अधिक है।

प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने से राजस्व संग्रहण में निरंतर हो रही वृद्धि को विभागीय अधिकारियों के प्रयासों का परिणाम बताया। राजस्व कलेक्शन विगत माहों से अधिक हो रहा है। शासन की मंशा यह भी है कि करदाता की सहूलियत को सर्वोपरि रखा जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी करदाता का शोषण नहीं होना चाहिए। हमारा प्रयास पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.