Type Here to Get Search Results !

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक आॅफ महाराष्ट्र के सामने प्रदर्शन

भोपाल। श्रम नीतियों के उल्लंघन और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक आॅफ महाराष्ट्र के अरेराल हिल्स स्थित आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए बैंक प्रबंधन को सुधार नही होने पर देशव्यापी उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम दिया।

इस मौके पर यूनाईटेड फोरम आॅफ महाबैंक यूनियंस के वीरेंद्र कुमार शर्मा, दीपक रत्न शर्मा, किशन खैराजानी, अशोक पंचोली, रोहित हसनानी, विकास दीक्षित, तिलकराज सिंह , विनोद गांधी, भगवान स्वरुप कुशवाहा, देवेंद्र खरे, सत्येंद्र चौरसिया, संतोष चौबे, संतोष मालवीय, रोहित चिंघारिया, राज भारती, आदित्य श्रीवास्तव, शैलेष वानखेड़े, रामू टेकाम, राम चौरसिया, अमित गुप्ता, अवध वर्मा, प्रदीप कटारिया, इकबाल बहादुर, राजीव उपाध्याय, रमेश सिंह, अभिजीत यादव, विवेक शर्मा, गजेंद्र आदि ने संबोधित किया।  इनका कहना है कि इसके बाद बैंक के एमडी और सीईओ ज्ञापन सौंपे जाकर दीवाली बाद से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 

यह हैं मांगें

-पर्याप्त संख्या में अधिकारी, क्लर्क, चपरासी, सफाई कर्मचारियों की भर्ती

-अधिक कार्य दबाव से तनावग्रस्त स्टाफ पर से वर्क लोड कम किया जाए

-एचआर व औद्योगिक मुद्दों पर निर्णय में द्विपक्षीय प्रणाली बहाली हो।

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक आॅफ महाराष्ट्र के सामने प्रदर्शन-फोटो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.