भोपाल। विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढ़ाने एवं सोच विकसित करने के लिए भी मध्यप्रदेश में योजना बनाई जाएगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की बोर्ड मीटिंग के दौरान यह बात कही।
मंगलवार को भोपाल में एमपीएसईडीसी भवन के आर्यभट्ट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई 148वीं बैठक में विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री निकुंज श्रीवास्तव, उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरी तथा वित्त विभाग के अधिकारी सहित बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल विभागीय प्रस्तुतिकरण में बताया कि विभाग के 224.77 करोड़ के बजट में से जुलाई 2022 तक 70 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। बैठक में विभाग की पंजीकृत इकाइयों के बार में जानकारी साझा की गई।
मंत्री श्री सखलेचा ने अधिक से अधिक इकाइयों को विभागीय लाभ प्रदान कर जल्द सब्सिडी जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मध्य प्रदेश में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए योजना भी तय की गई। बैठक में आईटी पार्क जबलपुर के निवेशकों को लीज रेंट की राशि बिना ब्याज वापस करने पर चर्चा हुई।
भोपाल आईटी पार्क योजना में ETDC लैब सेंटर का विस्तार किया जाएगा, जिसमें विभिन्न उपकरणों समेत अलग अलग कार्यों में 8.62 करोड़ रूपये का खर्च होगा। हाउसिंग बोर्ड से 40 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल के भवन निर्माण भी प्रस्तावित है। भोपाल के बड़वाई स्थित आईटी पार्क के नवीन भवन के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई, जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ रूपए होगी।