बेगमगंज। नगर के श्याम नगर मोहल्ले में निवास करने वाला एक कक्षा 7 का 12 वर्षीय छात्र स्कूल से आने के बाद घर में बसता रखकर लापता हो गया परिजन उसे तलाशते रहे दूसरे दिन उसका शव घर से लगे उत्कृष्ट स्कूल के खेत के बीच में बने तालाब नुमा गड्ढे में पानी में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर मोहल्ला निवासी प्रेम प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र अरविंद प्रजापति शुक्रवार से लापता था। जिसका शव शनिवार को शा. उत्कृष्ट स्कूल के खेत पर बने तालाबनुमा गड्ढे में तैरता मिला । जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली वैसे ही टीआई राजपाल सिंह जादोन अपने पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बालक के शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया । गड्ढे के बाहर मृतक छात्र के कपड़े जिनमें एक दूसरे को जोड़कर गठान लगाई गई थी व चप्पलें पड़ी मिली हैं जिससे प्रतीत होता है मृतक के साथ अन्य बालक यहां पर नहाने आए होंगे नहाते समय अरविंद डूबने लगा तो उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया होगा। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
2- गड्ढे में डूबने से बालक की मौत घटनास्थल |
मृत बालक के पिता प्रेम प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार को स्कूल मैं पढ़ने के लिए गया था दोपहर में स्कूल से घर वापस आ कर कही चला गया काफी देर तक तलाशने के बाद नही मिला तो पुलिस को गुमशुदगी सूचना दी गई शनिवार की सुबह बालक का शव तलाबनुमा बने गड्ढे में नग्न अवस्था में शव तैरता मिला जिसके कपड़े चप्पले गड्ढे के पास रखे मिले ऐसा प्रतीत होता है कि अरविंद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तलाबनुमा गड्ढे में उतरा होगा तभी यह घटना घटित हुई हो गई ।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि बच्चे के गड्ढे में डूबने के मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।