रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष सप्रे को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने लाइन अटैच कर दिया है उनके स्थान पर सांची पुलिस थाने में पदस्थ डीडी आजाद को रायसेन का थाना प्रभारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि पिछले कई माह से रायसेन थाना प्रभारी को बदलने की चर्चाएं चल रही थी। वैसे भी प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को दशहरा मैदान में आयोजित संबल योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल को निर्देश दिए गए और उनसे कहा गया कि रायसेन जिले में चोरियां बहुत हो रही हैं किसी भी कीमत पर अवैध शराब का विक्रय, अवैध गांजा और चोरी की घटनाएं हो या दुराचार करने वाले लोग हैं इनको कतई सहन नहीं किया जाएगा इस ओर शक्ति के साथ ध्यान दिया जाए तथा सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी थाना प्रभारी की लचर प्रणाली हो और ढीला काम हो तो उसे तत्काल बदल दिया जाए। वैसे भी देखा जाए तो पिछले कई माह में रायसेन जिला मुख्यालय सहित जिले भर में चोरी की वारदातों ने सब को परेशान कर रखा है और यह सूचना प्रदेश के मुखिया तक पहुंच गई अंततः उन्हें जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान रायसेन में लगातार हो रही चोरियों की घटना को लेकर सख्त लहजे में बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा अभी तक का यह पहला मौका है कि प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री द्वारा मंच के माध्यम से चोरी की घटना को कंट्रोल करने और लचर कार्यप्रणाली के थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया हो इस बात की चर्चाएं मुख्यालय सहित जिले भर में हो रही हैं। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री हो तो शिवराज सिंह चौहान जैसा जिन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मंच पर ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की क्लास लगा कर आम जनता के सामने सवाल जवाब किए और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मंच पर ही आमने-सामने जानकारी ली।
रायसेन थाना प्रभारी सप्रे को किया लाइन अटैच, डीडी आजाद बनाए गए नए प्रभारी।
अक्तूबर 16, 2022
0
Tags