कार्यालय जनपद पंचायत बेगमगंज |
बेगमगंज। म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपत्र मैं वर्णित दिशा निर्देशों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारी कर्मचारी की स्थानान्तरण नीति वर्ष 2022 के अनुक्रम में पंचायत राज संचालनालय म.प्र. भोपाल के द्वारा जारी ग्राम पंचायत सचिव स्थानान्तरण नीति अंतर्गत दिए गए निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत 18 ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशासकीय आधार पर समान सामर्थ में स्थानांतरित किया गया है जिसमे मुन्ना सिंह को मोईया से बडगवां, शिवप्रताप बुंदेला को सुनेहरा से मोईया, भोजपाल सिंह को पिपलिया पाठक से महगवां टप्पा, रविन्द्र गौर को हप्सिली से पिपलिया पाठक, मूरत सिंह ठाकुर को पांडाझिर से हप्सिली, नर्मदा साहू को भैंसा से पांडाझिर, लखन सिंह को बम्होरी टीटोर से भैंसा, मनीष शर्मा को महगवां टप्पा से खजुरिया बरामदगढी, कुंदन यादव को घाना कला से नई गड़ियां, चंद्रशेखर दुबे को शाहपुर सुल्तानपुर से घाना कलां, जयप्रताप सिंह को फतेहपुर से शाहपुर सुलतानपुर, अशोक गौर को मझगवां सानी से फतेहपुर , राहुल जैन को पंदरभटा से चांदवड, पवन विश्वकर्मा को माला से लखनपुर, घुरकट सिंह को लखनपुर से सुनेहरा,बलराम ठाकुर को सुनवाहा से जमुनिया ता.कोठीखोह, कमल सिंह को नई गड़िया से तिनसुआ स्थानांतरित किया गया है। साथ में निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। स्थानान्तरित ग्राम पंचायत सचिव अपनी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) को 03 दिवस में ग्राम पंचायत के समस्त अभिलेखों की सूची सहित प्रभार सौंपकर भारमुक्त हों एवं प्रभार की सूची की एक प्रति जनपद पंचायत को उपलब्ध कराए । अपालन की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध म.प्र. पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम संशोधित 2011 में निहित प्रावधानुसार कार्यवाही की जाएगी।