Type Here to Get Search Results !

दीपावली से पहले रेलवे ने ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें की निरस्त, कई के रूट बदले

रतलाम। इन ट्रेन को किया निरस्त

ट्रेन नंबर 09350 (69190) दाहोद आनंद मेमू 12 अक्टूबर को निरस्त की गई है।

ट्रेन नंबर 09317 (69117) वडोदरा - दाहोद मेमू 12 अक्टूस्बर को निरस्त कर दी गई है।

ट्रेन नंबर 09319 (69119) वडोदरा - दाहोद मेमू 12 अक्टूबर को निरस्त कर दी गई है।

ट्रेन नंबर 09320 (69120) दाहोद - वडोदरा मेमू 12 अक्टूबर को निरस्त कर दी गई है।

इन ट्रेनों को किया गया आंशिक निरस्त

ट्रेन नंबर 19820 कोटा - वडोदरा पार्सल 11 अक्टूबर को कोटा से चलने वाली रतलाम तक चलेगी तथा रतलाम से बड़ोदा के मध्य निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 19819 बड़ोदा - कोटा पार्सल 12 अक्टूबर को बड़ोदा से चलने वाली बड़ोदा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी तथा रतलाम से कोटा के लिए चलेगी।

वाराणसी में भी ब्लॉक, इन ट्रेनों के रूट बदले

ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद - गोरखपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 13 नवम्बर तक चलने वाली वाया वाराणसी-जलालाबाद-जौनपुर-औंडिहार चलेगी।

ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 13 नवम्बर तक चलने वाली वाया औंडिहार-जौरपुर-जलालाबाद-वाराणसी चलेगी।

ट्रेन नंबर 19091 बांद्रा - टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 7 नवंबर तक चलने वाली वाया 

वाराणसी-जलालाबाद-जौनपुर-औंडिहार चलेगी।

ट्रेन नंबर 19092 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 8 नवंबर तक चलने वाली वाया औंडिहार-जौरपुर-जलालाबाद-वाराणसी चलेगी।

ट्रेन नंबर 19305 डॉ आंबेडकर नगर - कामाख्या एक्सप्रेस डॉ. आंबेडकर नगर से 10 नवंबर तक चलने वाली वाया सुल्तानपुर- जलालाबाद-जौनपुर-औंडिहार चलेगी।

ट्रेन नंबर 19306 कामाख्या डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस कामाख्या से 13 नवंबर तक चलने वाली वाया औंडिहार-जौनपुर-जलालाबाद-सुल्तानपुर चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.