Type Here to Get Search Results !

एनसीसी कैडेट्स ने डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में जीता स्वर्ण पदक

भोपाल। प्रदेश के एनसीसी निदेशालय के लड़के और लड़कियों की दोनों टीमों ने विशाखापत्तनम में अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 2022 में डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में स्वर्ण पदक जीत कर 18 साल बाद इतिहास दोहराया। मध्यप्रदेश के एनसीसी निदेशालय (एमपी एंड सीजी) दल को 17 एनसीसी राज्य निदेशालय के बीच समग्र रूप से पांचवाँ स्थान प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी (MP&CG) मेजर जनरल श्री ए.के. महाजन ने विजेता टीम को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

 एनसीसी निदेशालय (एमपी और सीजी) दल में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर नौसेना इकाइयों से कुल 36 नौसेना विंग वरिष्ठ एनसीसी कैडेट (24 लड़के और 12 लड़कियाँ) शामिल थे। दल का नेतृत्व कंटीगेंट कमांडर एएनओ, सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल और सब लेफ्टिनेंट पूजा गुप्ता ने किया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम डीजीएनसीसी द्वारा गोल्डन कॉक्स (एसडी एंड एसडब्ल्यू) टीम को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दल को भारतीय नौसेना विषय (लिखित) परीक्षा और नाविक (प्रेक्टिकल) परीक्षा में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था। देश भर के 17 निदेशालय से नौसेना विंग एनसीसी कैडेटों के लिए 10 अंतर निदेशालय आरडी बैनर प्रतियोगिताएँ की गईं। सभी 17 निदेशालय ने 10 प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता, ड्रिल प्रतियोगिता, शूटिंग एवं फायरिंग प्रतियोगिता, सेमाफोर प्रतियोगिता, डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा, डीके व्हेलर बोट रिगिंग, सर्विस सब्जेक्ट (लिखित) परीक्षा, सीमैनशिप (प्रेक्टिकल) परीक्षा, लाइन एरिया और टेंट पिचिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रतियोगिता शामिल हैं।

 प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नौसेना विंग प्रशिक्षण के मुख्य पहलुओं से अवगत कराना और भारतीय नौसेना केंद्रित प्रतियोगिताओं से एनसीसी कैडेटों (नौसेना विंग) को भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.