भोपाल। प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ नशामुक्ति अभियान में निरंतर कार्यवाही जारी है। अब तक 25 हजार 614 अवैध शराब पीने-पिलाने वाले स्थान को चिन्हांकित कर सघन जाँच की गई है। अभियान में बुधवार को जबलपुर में 2 आरोपी से नशे के 895 इंजेक्शन जप्त किये गये। नशे की गिरफ्त से आमजन को बचाने के लिये और नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने 9347 जागरूकता कार्यक्रम किये गये।
नशामुक्ति अभियान में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को शाजापुर जिले में सर्वाधिक 685 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में टीकमगढ़ जिले में सर्वाधिक 39.34 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किये गये। सार्वजनिक स्थानों पर सर्वाधिक 39 शराब पीने वालों के विरूद्ध मुरैना में कार्यवाही की गई। धूम्रपान निषेध अधिनियम में मंदसौर जिले में 38 प्रकरण दर्ज किये गये।
प्रदेश में अभियान में एनडीपीएस एक्ट में अब तक 3370 ग्राम मादक पदार्थ और एक लाख 9 हजार 332 लीटर अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के 4282 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1983 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 16 हजार 975 स्थान की जाँच की गई है।