Type Here to Get Search Results !

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल टावर पर चढे व्यक्ति को पुलिस ने बमुश्किल नीचे उतारा

रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने भारतीय दूरसंचार विभाग के  लगाए गए टावर के ऊपर एक प्रदीप यादव नामक युवक मंगलवार की रात को ऊपर चढ़ गया जिसे नीचे उतार ने में पुलिस को परेशान होना पड़ा।   वह मंडीदीप से रायसेन किसी काम के लिए आया था जो बहुत टेंशन में था और सीधे आकर बीएसएनएल के टावर पर ऊपर चढ़  गया जिसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस को दी जिस पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और देखते ही देखते वहां जनता के लोगों की भी खासी भीड़ जमा हो गई।  मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एसडीएम एलके ख़रें, एसडीओपी आदिति भावसार, थाना प्रभारी आशीष सप्रे, आदि आदि अधिकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे उसी दौरान बरेली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू मौके पर पहुंच गए जिन्होंने हिम्मत जुटाते हुए टावर पर चढ़कर टावर पर चढ़े हुए प्रदीप यादव नामक व्यक्ति को सकुशल नीचे उतार कर लाए बताया जा रहा है कि मंडीदीप निवासी प्रदीप यादव अपने ऊपर कुछ पैसों का लेनदेन बता रहा है हालांकि पुलिस उससे बारीकी से पूछताछ कर रही है रात के अंधेरे में लगभग 8:15 बजे पिरदीप  को टावर से नीचे उतारा गया इस समय हजारों की संख्या में लोग वहां शहर के एकत्रित हो गए थे कई बार पुलिस को भी लोगों को हटाने के लिए मशक्कत करना पड़ी लगभग 3 घंटे तक प्रदीप टावर के ऊपर चढ़ा रहा और पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उसे उतारने के लिए घर तक प्रयास करते रहे अंततः बरेली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू ने टावर के ऊपर चढ़कर प्रदीप को नीचे उतारा फिलहाल उसे पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.