पर्थ। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के मिशन पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। भले ही टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में कुछ खास प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम का एकमात्र मिशन था कि वार्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना। पहले अन-ऑफिशियल मैचे में तो टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में उसी टीम से 36 रन के बड़े अंतर से हार गई। वो भी तब जब इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू टीम से था।
टूर्नामेंट में आगे रोहित ब्रिगेड को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है। वहां महज एक घरेलू टीम से इंडिया की हार निराशाजनक है। इस हार ने कई बड़े सवाल पैदा कर दिए हैं। क्या टीम इस कॉम्बिनेशन के साथ सेमीफइनल तक भी पहुंच पाएगी?
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। अश्विन मैच में बेस्ट बॉलर के रूप में उभरे। उन्होंने 3 विकेट लिए। साथ ही हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप-भवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिए। एक विकेट रन आउट से मिला। इसी के बदौलत भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट के साथ 168 रन पर रोका।