Type Here to Get Search Results !

एक जिला एक उत्पाद थीम पर डाक विभाग जारी करेगा 10 विशेष लिफाफे

मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय डाक सप्ताह में होंगे कई आयोजन 

भोपाल। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत मध्यप्रदेश के दस जिलों के उत्पादों पर आधारित विशेष लिफाफों का अनावरण किया जाएगा, जोकि एक जिला एक उत्पाद की थीम पर होंगे। इसके साथ ही ढाई आखर प्रेम का विषय पर प्रदेशभर में पत्र लेखन सहित जनता की भागीदारी वाले कई आयोजन होंगे। सप्ताह के समापन 13 अक्टूबर को महाकाल लोक पर विशेष लिफाफा जारी किया जाएगा। 

इस बारे में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बीपी षडंगी ने सोमवार को बताया कि हर वर्ष की तरह भारतीय डाक विभाग आजादी का अमृत महोत्सव- राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 9  से 13 अक्टूबर 2022 तक हो रहा है। साथ में डायरेक्टर पवन डालमिया, असिस्टेंड डायरेक्टर अभिषेक चौबे और सौरभ असाटी आदि थे।  षडंगी के अनुसार मप्र परिमंडल में बीते 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं बैनर का प्रदर्शन समस्त डाकघरों में डिजिटल स्क्रीन पर किया गया। वहीं 10 अक्टूबर को समस्त 22 संभागों में जिलेवार चयनित स्थानों पर विशेष वित्तीय सशक्तिकरण मेला कैंप का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 11 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस पर संभाग स्तर पर चयनित स्थानों (प्रधान डाकघर) में फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सेमिनार होंगे। 

एक जिला एक उत्पाद थीम को बढ़ावा

मध्य प्रदेश के 10 जिलों में एक जिला एक उत्पाद थीम पर विशेष आवरण का अनावरण होगा। इस अवसर पर स्कूल, कालेजों आदि में ढाई-आखर पत्र लेखन, स्टांप डिजाइनिंग प्रतियोगिता एवं दीनदयाल स्पर्श अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य होगा। वहीं 13 अक्टूबर को महाकाल लोक पर विशेष आवरण का अनावरण भी होगा। 

आॅनलाइन फ्रॉड से बचने जागरुकता शिविर

12 अक्टूबर को मेल एवं पार्षल दिवस पर ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर सिटी एवं जबलपुर संभाग में विभागीय ग्राहकों से मीटिंग एवं विभाग की नई सेवाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए कस्टमर मीट होगी। अंत्योदय दिवस 13 अक्टूबर को सभी 22 संभागों में ग्रामीण, दूरदराज के क्षेत्रों से लेकर शहरों तक में आधार पंजीकरण जागरुकता कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें वित्तीय साक्षरता पर बात होगी। ताकि आॅनलाइन भुगतान एवं आॅनलाइन धोखाधड़ी से बचाव एवं सुरक्षा हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.