पुलिस अधीक्षक पर लगाए आरोप
छिंदवाड़ा। लावाघोगरी थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने शराब के नशे में खुद को कमरे में बंद कर तोड़ फोड़ करने के बाद व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक पर बहुत से आरोप लगाए। सब इंस्पेक्टर संजय वर्मा सीहोर के निवासी है। जो की जबलपुर से स्थानांतरित होकर कुंडीपुरा थाना छिंदवाड़ा आए थे। जहा लगभग 2 महीने पदस्थ रहने के बाद रावनवाड़ा स्थांतरण कर दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर संजय वर्मा रावनवाडा थाना प्रभारी से प्रताड़ित थे, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण नही किया गया, तथा उनका स्थानांतरण लावघोगरी रहना कर दिया गया था। लावाघोगरी थाने में लगभग 3 महीने से पदस्थ है। जहा सब इंस्पेक्टर के द्वारा पुलिस अधीक्षक को विभिन्न मामलो में शिकायत करने के बाद भी किसी तरह सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। मामलो में पुलिस अधीक्षक का सहयोग नहीं होने की वजह से सब इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर सवाल उठाए।