भोपाल। रेप के आरोपी मिर्ची बाबा फूट-फूटकर रोते हुए जेल में दाखिल हुए, लेकिन कैदियों ने मुस्कुराते हुए वेलकम किया। कैदियों ने ढ़ांढ़स बंधाते कहा, अभी नए-नए हो, कुछ दिन में हमारे साथ की आदत पड़ जाएगी और ठीक लगने लगेगा।
दरअसल रेप के आरोप में ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किए गए मिर्ची बाबा के जमानत आवेदन को कोर्ट ने कैंसिल करके जेल भेजने के आदेश दे दिए। इसके बाद बाबा को जब कोर्ट से ले जाया जा रहा था, तब बाबा ने हाथ-पांव झटकते इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। साथ ही बाबा ने कहा कि उनको राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। इसके बाद बाबा को लेकर पुलिस जब गांधी नगर स्थित सेंट्रल जेल पहुंंची तो वहां उनके कुछ समर्थक भी पहुंचे थे। बाबा यहां पर भावुक हो गए और रोते हुए जेल गेट से अंदर पहुंचे, जहां पर कैदियों के साथ ही जेल स्टाफ भी बाबा को देखने के लिए जुट गया था। बाबा ने यहां भी उनको राजनीतिक दुश्मनी के चलते फंसाने का कहा, तो कैदियों ने पूछा बाबा नाम तो बताओ किसने फंसाया? लेकिन बाबा ने फंसाने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया और सिसकते रहे। इसके बाद बाबा का मेडिकल चेकअप कराया गया, जिसमें पूरी तरह फिट निकले। बाबा को विचाराधीन कैदियों के साथ सेल में रखा गया है।
संतान होने का झांसा देकर रेप किया
पुलिस के अनुसार रायसेन की 28 वर्षीय महिला शादी के चार साल बाद भी संतान नहीं हुई थी। इसके लिए झाड़फूंक भी करवा चुकी थी। करीब एक महीने पहले गांव की महिलाओं से पता चला कि वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा संतान के लिए दवा देते हैं। महिला ने बाबा के मोबाइल पर फोन लगाया तो चेले से बात हुई। तब बाबा का नंबर लेकर बात करने पर बाबा ने मिनाल रेसीडेंसी स्थित अपने ठिकाने पर बुलाया। यहां पर 17 जुलाई को भभूत और गोलियां खाने को दी, जिससे महिला बेसुध हो गई। तब बाबा ने मुंह काला किया और महिला के होश में आने पर अपनी पहुंच की धमकी दी। महिला के पति को पता चलने पर घर से निकाल दिया। तब महिला गुरूभाई के घर रुकी और महिला थाने में एफआईआर करवाई। पुलिस ने बाबा की लोकेशन ट्रेस करके ग्वालियर के होटल से गिरफ्तार कर लिया।
बाबा पर रखी जा रही है नजर
मिर्ची बाबा पूरी तरह से फिट हैं, जिनको विचाराधीन कैदियों के साथ रखा गया है। सामान्य कैदियों वाला खाना दिया गया है और लगातार नजर रखी जा रही है।
दिनेश नरगावे, अधीक्षक, केंद्रीय जेल भोपाल