बेगमगंज। बीना बांध बहुउद्देशीय परियोजना अंतर्गत जिले की सीमा पर मड़िया गांव के पास बीना नदी पर बने बांध का निरीक्षण कलेक्टर सागर दीपक आर्य ने किया। उन्होंने उक्त बांध में हो रहे जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर और अधिकारियों की टीम बरसते पानी में मड़िया बांध पहुंची। जहां उन्होंने मड़िया बांध में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मड़िया बांध में आने वाले समस्त प्रभावित ग्रामों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विगत दिवस पानी भराव की स्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं डूब प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने मड़िया बांध में जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं उनको तत्काल दूर करने के निर्देश सम्बंधितों को दिए। और राशि खुर्द गांव में मुआवजा दे दिया गया है वहां के मकान तत्काल खाली कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए । निरीक्षण के समय विभागीय व परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।
मडिया बांध के जलभराव का निरीक्षण करते कलेक्टर सागर |