नई दिल्ली। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कीवी बोर्ड से अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है। वे अब बहुत कम क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बोल्ट ने यह फैसला अपने परिवार को टाइम देने और लगातार हो रही क्रिकेट की थकान को कम करने के लिए किया है। हालांकि, 33 साल के तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।
वे अब न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब जब वो उपलब्ध हो सकेंगे तभी उनका सिलेक्शन टीम में किया जा सकता है। बोल्ट इस समय लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। इस फॉर्मेट में भी वे लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 548 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर एक बार फिर क्रिकेट संचालन करने वाले प्रशासकों को सवालों के घेरे में ला दिया है। उनके इस फैसले ने एक बार फिर क्रिकेट के बेहद व्यस्त शेड्यूल का मुद्दा गरमा गया है।
याद दिला दें कि 21 दिन पहले इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके लिए खेलना बहुत मुश्किल है। उनका शरीर भी अब जवाब दे रहा है।