Type Here to Get Search Results !

रायसेन नगर पालिका अध्य क्ष पद के चुनाव में भाजपा ने जमाया कब्जा्

सविता सेन अध्यिक्ष और मीना कुशवाह उपाध्येक्ष निर्वाचित

रायसेन। सोमवार को नगर पालिका परिषद रायसेन के अध्यभक्ष एवं उपाध्य्क्ष पद का निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टनर अरविंद दुबे की मौजदूगी में सम्प न्न‍ हुआ जिसमें भाजपा की सविता जमना सेन दो मतो से अध्याक्ष निर्वाचित हुई उन्हेब 10 मत प्राप्त् हुए इसी प्रकार नपा उपाध्यवक्ष पद के लिए मीना सिंह कुशवाह निर्वाचित घोषित की गई उन्हेन भी 10 मत प्राप्तं हुए इस प्रकार से रायसेन नगर पालिका के अध्यिक्ष एंव उपाध्यमक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा् जमा लिया । वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यकक्ष पद की घोषित उम्मी्दवार किरण राजकिशोर सोनी को मात्र 8 मत ही प्राप्तं हो सके और वह 2 मतो से पराजित हो गई इसी प्रकार से कांग्रेस की ओर से उपाध्यीक्ष पद के लिए प्रभात चावला को 8 मत ही प्राप्ते हो सके । 

इधर निर्वाचन अधिकारी से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद कलेक्टेलट कार्यालय के सामने से भाजपा के विजयी प्रत्यारशियो का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया उनका रास्तेद में जगह-जगह जोरदार स्वाजगत किया गया जैसे ही जुलूस शहर में आया वैसे ही लोगो ने पुष्पा वर्षा कर एवं पुष्पे हार पहनाकर नवनिर्वाचित अध्याक्ष सविता सेन एवं उपाध्य क्ष मीना सिंह कुशवाह का जोरदार स्वापगतकिया गया लोगो ने जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी चलाई ।जुलूस सांची मार्ग होते हुए मायामाया चौक रामलीला गेट के सामने से होकर सागर रोड होते हुए पाटनदेव पहुंचा जहां चुनाव जीतने वाले प्रत्याहशियो ने पाटनदेव श्री हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की एवं प्रसादी का वितरण किया गया । नव निर्वाचित अध्ययक्ष एवं उपाध्योक्ष को प्रदेश के स्वाास्य्ं   मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, विधायक रामपाल सिंह राजपूत, जिला भाजपा अध्यओक्ष डॉ जय प्रकाश किरार, जिला पंचायत अध्य‍क्ष यशवंत मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यरक्ष भंवरलाल पटेल, ब्रजेश चतुर्वेदी, प्रदीप दीक्षित, धीरेन्द्रत  सिंह कुशवाह, राजेन्द्र  सिंह राठौर सहित अनेक भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.