रायसेन। ज़िले के औद्योगिक शहर मंडीदीप की कुमारी सोनिया कुमरे नीदरलैंड एवं बेल्जियम में खेलेगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों को अगले ओलंपिक के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विदेश दौरे की अनुभव यात्रा व मैचेस की सीरिज़ खेलने के लिए विदेश दौरे पर भेजा गया है। प्रतिभावान उत्कृष्ट हॉकी खिलाड़ियों में रायसेन की हॉकी खिलाड़ी कुमारी सोनिया कुमरे भी शामिल है। मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की यह टीम भारत से रवाना होकर नीदरलैंड पहुँची है। टीम नीदरलैंड में 25 अगस्त से 5 सितंबर तक लीग मैचों की शृंखला खेलेगी। इसके साथ ही टीम 6 सितंबर से 10 सितंबर तक बेल्जियम में लीग मैचस खेलेगी।
उल्लेखनीय है कि ज़िले की प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी कुमारी सोनिया कुमरे का चयन पूर्व में सेंटर फॉर एक्सिलेंस के लिए हुआ था। साथ ही सोनिया का चयन भारत सरकार की टॉप्स योजना के अंतिम चरण के चयन के लिए भी किया गया था। साथ ही कुमारी सोनिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता एवं खेलो इंडिया अंडर-21 राष्ट्रीय हॉकी लीग चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य हैं। वर्तमान में कुमारी सोनिया प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी एकेडमी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। कुमारी सोनिया कुमरे की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली, दिनेश दाँगी, नरेंद्र सेन , सद्दाम खान, मनीष ने कुमारी सोनिया व उनके प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।