Type Here to Get Search Results !

ऑक्सीजन प्लांट के लिये मोहासा बावई औद्योगिक कारीडोर में बना उच्चदाब सब-स्टेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आवश्यकतानुासर नर्मदापुरम जिले के मोहासा बावई औद्योगिक कारीडोर में आईनाक्स ऑक्सीजन प्लांट के लिये 48 करोड़ 9 लाख की अनुमानित लागत से 132 के.व्ही. का नया अति उच्चदाब विद्युत सब-स्टेशन तैयार किया है। तिरसठ एम.व्ही.ए. क्षमता के साथ गत दिवस इसे हयूमन मशीन इंटरफेस तकनीक के जरिये जबलपुर कंट्रोल रूम से रिमोट द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। प्रदेश में रिमोट से ऊर्जीकृत होने वाला 132 के.व्ही. सब-स्टेशन ढ़ीमरखेडा (कटनी) के बाद यह दूसरा अति उच्चदाब का सब-स्टेशन है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए पूरे स्टॉफ को बधाई दी है।

इस सब-स्टेशन के ऊर्जीकृत होने से न केवल ऑक्सीजन प्लांट सहित मोहासा बावई औद्योगिक कारीडोर की विभिन्न इकाईयों को उचित वोल्टेज की गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो सकेगी बल्कि इस क्षेत्र से जुडे़ मोहासा, माधवन, झासरसेठ, गोरदियामोती, पीलाखखार, चापलासर, मकोडिया, संगाखेड़ाकलां सहित लगभग 30 गांवों के करीब 4000 घरेलू एवं कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को भी न्यूनतम व्यवधान के साथ गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.