Type Here to Get Search Results !

हज यात्रा से लौटने पर नगर के बाहर से की अगवानी

बेगमगंज। कोरोना के कहर के कारण जहां 2 साल से लोग हज यात्रा पर नहीं जा पा रहे थे इस बार उन्हें हज यात्रा पर जाने का मौका मिला और बेगमगंज शहर से दो पुरुष 2 महिलाएं पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना हुए थे। हज यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को छोटे अली उर्फ सखावत खां अपनी पत्नी के साथ जब हज करके वापस हुए तो नगर के बाहर  हाजी मुस्ताक खान के निवास पर समाज के लोगों ने अगवानी करते हुए उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। 

हज यात्रा करके लौटने पर  स्वागत करते हुए

इससे पूर्व साजिद खान ठेकेदार भी हज करके वापस लौटे थे उनका भी इसी तरह से स्वागत किया गया था। स्वागत उपरांत बस्ती में प्रवेश करने से पहले हज यात्रा करके लौटने वाले छोटे अली द्वारा दुआ कराई गई और शहर सहित पूरे मुल्क और पूरे विश्व में अमन और शांति खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई उसके बाद नगर प्रवेश कराते हुए उनके निवास हदाईपुर ले जाया गया जहां उन्होंने मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद अपने घर में प्रवेश किया। भारी तादाद में लोग उनसे दुआएं लेने उनके निवास पर पहुंचना शुरू हो गए।

इस मौके पर विशेष रूप से हाजी चांद मियां एडवोकेट, डॉ इकबाल खान ,डॉक्टर रफीक खान,बाबू भाई ठेकेदार,  हाजी मुश्ताक खान, हाजी फिरोज खान, शहादत अली, मुन्ना अली दाना, मो. बाबर, नासिर नवाब ,शब्बीर अहमद पत्रकार, बशीर भाई ठेकेदार,शफीक अली, शमसुद्दीन खान, इश्तियाक भाई ठेकेदार, हाजी लल्लू खान,एमडी खान,फरहान लाला,कैफ खान,अनस सिद्दीकी, महमूद खान, नवाब मंसूरी, अबरार मंसूरी, इकबाल अली, शाहिद खान कबाड़ी,अस्सू भाई, शमीम हैदर, अतीक चच्चा, इरफान सिद्दीकी, सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.