भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मध्यप्रदेश के विश्व धरोहर स्मारक स्थल खजुराहो के शिल्प ग्राम का संचालन मध्यप्रदेश सरकार को सौंपने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के लिए सुविधाएँ बढ़ाने केन्द्र सरकार से सहयोग वृद्धि का आग्रह किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री रेड्डी खजुराहो प्रवास के पूर्व आज प्रातः मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने मुख्यमंत्री निवास पहुँचे।
केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य में विभिन्न पर्यटन स्थलों के समग्र विकास के प्रयासों को सराहनीय बताया। श्री रेड्डी ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिल्पग्राम केन्द्र भावी पीढ़ी को सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत करवाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। मध्यप्रदेश शासन खजुराहो स्थित शिल्पग्राम केंद्र को एक विरासत के रूप में भावी पीढ़ी के लिए बेहतर ढंग से पहुँचाना चाहता है। शिल्पग्राम को मध्यप्रदेश शासन को सौंपे जाने पर भारत सरकार के कार्यक्रमों के लिए इसे प्राथमिकता से उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में शिल्पग्राम के संचालन का दायित्व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज को देने का प्रस्ताव है। शिल्पग्राम का निर्माण मध्यप्रदेश की परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया था। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल खजुराहो में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक शिल्पग्राम का अवलोकन करते हैं। वर्तमान में शिल्पग्राम में ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी कक्ष, प्रशासकीय भवन, मुक्ताकाशी मंच आदि निर्मित हैं। शेष रिक्त भूमि पर इस केंद्र के विस्तार का प्रस्ताव है। केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया।