Type Here to Get Search Results !

स्वराज के संघर्ष की कही-अनकही गाथाओं को समेटे है ‘स्वराज’

दूरदर्शन नेशनल में 14 अगस्त से शुरू होगा मेगा डॉक्यू ड्रामा का प्रसारण

भोपाल।  भारत में डच, फ्रांसीसी और पुर्तगाली के बाद ब्रिटेन की घुसपैठ के साथ ही गुलामी की जंजीरों में जकड़ने और आजादी की लड़ाई की कही-अनकही गाथाओं को समेटे दूरदर्शन का मेगा डॉक्यू ड्रामा ‘स्वराज’ का प्रसारण 14 अगस्त से प्रत्येक रविवार रात 9 से 10 बजे तक डीडी नेशनल चैनल पर होगा। इसमें भारत के पुरातन वैभव, मराठा साम्राज्य, दक्षिण के राज्यों के संघर्ष, आजादी के लिए लड़ने वाली वीरांगनाओं से लेकर धर्मांतरण  और वीर सावरकर के अलावा मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों तक को ऐतिहासिक सच्चाईयों के साथ सामने लाने का काम किया गया है। इसको 9 क्षेत्रीय भाषाओं सहित अंग्रेजी में भी डब किया जा रहा है। 

इस बारे में शुक्रवार को सुश्री नवनीत कौर, उपनिदेशक डिजीटल, प्रसार भारती, शिवराम सिंह रावत, कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन केंद्र, राजेश भट, निदेशक, आल इंडिया रेडियो केंद्र और अपर महानिदेशक पीआईबी प्रशांत पाठराबे ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मेगा डाक्यू ड्रामा के जरिए एक बार फिर से दूरदर्शन के गोल्डन ऐरा की वापसी होगी। सुश्री कौर ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने लंबी रिसर्च के बाद इसकी पटकथा को तैयार किया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से लेकर हर वर्ग के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इन 75 एपीसोड को सोर्स की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही इसमें आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाली महिलाओं और आदिवासी वीरों की गाथाओं को भी संजोया गया है, जोकि अभी ज्यादा सामने नहीं आ सका है। इनमें रानी अबक्का, बक्शी जगबंधू, तिरोत सिंह, सिद्धो कान्हो मुर्मू, शिवप्पा नायक, कान्हों जी आंग्रे, रानी गाइदिन्ल्यू और तिलका मांझी से लेकर मध्यप्रदेश के दलपत शाह, वीर नारायण शाह जैसे वीर योद्धाओं के कथानक है। 

सीरियल की शुरूआत 1498 के कालखंड से

सुश्री नवनीत कौर, उपनिदेशक डिजीटल, प्रसार भारती ने बताया कि इस सीरियल की शुरूआत वास्को डि गामा के 1498 में भारत की धरती पर कदम रखने से होती है। इसके बाद डच, पुर्तगाली, फ्रांसीसी और अंग्रेजों के आने और सोने की चिड़िया भारत को लूटने, गुलाम बनाने और अत्याचारों के बाद आजादी पाने तक का वर्णन है। इसके माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को आजादी की लड़ाई के बारे में महत्वर्पूण जानकारी मिलेगी। 

चार नए सीरियल आ रहे हैं डीडी नेशनल पर

सुश्री नवनीत कौर, उपनिदेशक डिजीटल, प्रसार भारती एवं शिवराम सिंह रावत, कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन केंद्र भोपाल ने बताया कि डीडी नेशनल पर प्राइम टाइम पर चार नए सीरियल आ रहे हैं, जो पूरे परिवार के साथ देखे जाने वाल है और मनोरंजन से भरपूर हैं। इनमें कॉर्पोरेट सरपंच महिलाओं के सशक्तिकरण, ये दिल मांगे मोर और जय भारती देशप्रेम पर आधारित हैं। इसी तरह सुरो का एकलव्य एक म्यूजिक रियलिटी शो है, जो बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.