Type Here to Get Search Results !

प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाली तिरंगा रैली लोगों को किया जागरूक

बेगमगंज। शनिवार को  प्रशाशनिक अधिकारियों और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान मे थाना परिसय सेज्ञ एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस के जवान गड़मान्य नागरिक, जनपद अध्यक्ष नापा अध्यक्ष एवं नगरपालिका के पार्षद व कर्मचारी शामिल हुए। सभी अपने हाथों में तिरंगे लिए हुए थे और जिन दुकानों व मकानों पर तिरंगा नहीं लगा हुआ था उन्हें तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करते देखे गए। 

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी से अपने घरों पर दुकानों पर,निजी दफ्तरों में   तिरंगा फहराने की अपेक्षा की जा रही है राष्ट्र के प्रतीक तिरंगे को फहराने की अपील की जा रही है की सभी इसका अधिक से अधिक प्रचार करें और देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करें। इसी कड़ी में आज  प्रसाशन और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में  ये विशाल तिरंगा रैली आयोजित की गई।

रैली थाना परिसर से शुरु होकर  बस स्टैंड से हैते हुए गांधी बाजार पहुंची वहां से पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड होती हुई सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल तक गई वहां से वापस होकर थाना परिसर में आकर समाप्त हुई ।

समापन अवसर पर एसडीएम अभीषेक चौरसिया   ने कहा कि इस रैली का मकसद लोगों तक यह संदेश भेजना था कि वह भी आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित अनुशरण करें और अपने घरों , दुकानों  और अर्ध शासकीय  दुकानों में झंडावंदन करें तथा जिन शहीदों ने इस देश को आजादी दिलाई थी उन्हें याद करें उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

रैली में विशेष रुप से एसडीएम अभिषेक चौरसिया तहसीलदार एन एस परमार एसडीओपी सुनील कुमार वरकडे टीआई राजपाल सिंह जादौन सीएमओ धीरज शर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर नापा अध्यक्ष संदीप लोधी के अलावा पार्षद गण जनपद सदस्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए वही दोपहर बाद जैन समाज द्वारा भी बाइक तिरंगा रैली निकालकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति प्रेरित किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.