भोपाल। आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण की है। इसलिये हम सब पौधा लगा कर जीवन की रक्षा कर सकते हैं। राज्य मंत्री श्री कावरे आज बालाघाट जिले के परसवाड़ा के ग्राम हट्टा के उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय के वृहद पौध-रोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिये पौधे लगाना बहुत जरूरी है, तभी हम अपना एवं आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रख पायेंगे। राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये और उसकी देख-भाल की जिम्मेदारी लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अभियान से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिये। राज्य मंत्री ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की भी जानकारी ली।