भोपाल। राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद दिलाने के लिए हर घर तिरंगा के अभियान साल देश के प्रत्येक नागरिक आजादी के अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं जिसमें हर घर 13 से 15 अगस्त के बीच भारत के प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में तिरंगा को लहराएंगे। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जुड़ाव और लगाव अधिक गहरा होगा। आज शाम को लेकर आज घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर श्रद्धा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा नगर में एक घर-घर तिरंगा फहराना है जागरुकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया और लोगों को इस रैली के माध्यम से यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया की 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घर पर प्रतिष्ठान पर आपको तिरंगा फहराना है और इस अभियान को सफल बनाना है इस अवसर पर श्रद्धा इंडेन गैस एजेंसी के संचालक दीपक दुबे श्रद्धा इंडेन समस्त स्टाफ नगर के सभी पत्रकार भाई की इस सफल तिरंगा रैली में सहभागिता रही बस स्टैंड चौराहे पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश सक्सेना द्वारा रैली का स्वागत किया गया।
मंडी में व्यापारी संघ ओर लायंस क्लब बेरसिया ने तिरंगा झण्डा फहराकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया
अगस्त 13, 2022
0
Tags