Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय ध्वज उतारना भूले लोग प्रशासन बना अंजान

बेगमगंज।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान को लेकर प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रिय रहे और लोगों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर घरों पर तिरंगा फहराया लेकिन निर्धारित समय निकल जाने के बावजूद आज तक कई लोग झंडा उतारना भूल ही गए हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर झंडे फहराने के लिए प्रेरित कर रहे थे। और इसमें वे सफल भी हुए लेकिन राष्ट्रीय ध्वज को उतरवाने के लिया में निष्क्रिय बैठे हुए हैं कई घरों प्रतिष्ठानों पर आज भी राष्ट्रीय ध्वज दिन और रात में लहराता हुआ नजर आ रहा है तो कहीं आड़ा तिरछा लटका हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी और किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई पहल नहीं की है कि लोग उसे सा सम्मान उतार कर रखें। जिन लोगों ने ऐसा सम्मान झंडे को उतार कर रख लिया है अब इस चौक चौराहों पर प्रशासन की इस लापरवाही और लोगों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। यदि प्रशासनिक अधिकारी चाहते तो नगर में एक अनाउंस करवा देते तो भी बचे हुए झंडे उतर जाते लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया है जिसको लेकर अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है।

मकानों पर अभी भी लहरा रहे यह लटके हुए झंडे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.