Type Here to Get Search Results !

धार कारम डैम फूटा, मिट्टी का बांध फोड़ते हुए गांवों की तरफ बढ़ रहा पानी

धार। कारम डैम से रविवार शाम राहत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन शाम 5.15 बजे राहत के लिए बनाई कैनल से मिट्टी का कटाव बढ़ गया और पूरी मेढ़ बह गई। अब तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन विस्थापितों को गांव में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन बांध के फूटने से लोगों को तेजी से मौके से हटाया जा रहा है। गांवों में एनडीआरएफ टीमें ग्राउंड में भेजकर गांव के प्रत्येक घर को चैक करवाया जा रहा है। ताकि जनहानि से बचा जा सके। हालांकि प्रशासन कह रहा है कि डैम में पानी की मात्रा कम हो गई है। दो घंटे में डैम का रिजर्व वॉटर खत्म हो जाएगा। लेकिन तब तक पानी कितना नुकसान करेगा, यह देखना होगा। इधर एहतियातन ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे है। जिन लोगों को गांवों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी, वह रोक दी गई है। वापस ग्रामीणों को राहत शिविरों की तरफ जाने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही गांवों में भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। राहत और बचाव टीमें गांवों में एक बार फिर अलर्ट की गई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.