बैतूल। मार्ग खेड़ी और केरपानी गांव के बीच स्थित ताप्ती घाट के पास एक बड़ा पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। इसके चलते घंटो तक आवागमन बंद रहा और वाहनों की लंबा जाम लग गया था। जाम लगने की वजह से राहगीर परेशान होते रहे। करीब घंटों बाद राहगीरों ने ही पेड़ को मार्ग से हटाकर रास्ता साफ किया और आवागमन शुरू किया।
राहगिरों को हो रही परेशानी
राहगीरों ने बताया बारिश के दिनों में अक्सर पेड़ गिरने या पत्थर गिरने की घटनाएं होती है। इसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार पेड़ गिरने के बाद कुछ देर वाहन चालक खाली जगह से वाहनों की आवाजाही करते रहे लेकिन जगह कम होने की वजह से जाम लगता गया और दोनों और एक किमी से लंबा जाम लग गया। बड़ा हादसा टल गया।