Type Here to Get Search Results !

जनता की जिन्दगी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले की धरमपुरी तहसील में निर्माणाधीन कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध से पानी की सुरक्षित और हानिरहित निकासी की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुखद तथ्य है कि पानी की निकासी कल शाम से जिस गति से प्रारंभ हुई थी, उसमें तेजी आयी है। बांध को सुरक्षित करने के प्रयासों में सफलता मिल रही है। हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता भी जनता की जिन्दगी की सुरक्षा है। मनुष्यों के साथ मवेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुँचे, यह भी सुनिश्चित किया गया है। यही नहीं गाँवों में भी कोई नुकसान नहीं पहुँचे, इसके निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वल्लभ भवन में सिचुएशन रूम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा और कमिश्नर इंदौर डॉ. पवन शर्मा से धार जिले में बांध के निकटवर्ती ग्रामों के निवासियों के लिए रहवास, भोजन और अन्य प्रबंधों के साथ ही पानी की सुरक्षित निकासी के कार्य की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने राहत केंद्रों में रह रहे लोगों के लिए आवश्यक प्रबंध करने को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल दिन भर और देर रात तक निरंतर मॉनिटरिंग और आवश्यक निर्देश देने के बाद आज प्रात: वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुँचकर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रमुख अभियंता जल संसाधन श्री मदन सिंह डाबर, मुख्य अभियंता श्री चंद्रशेखर घटाले और धार के कलेक्टर एवं एस.पी. से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। दो अन्य मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और डॉ. प्रभुराम चौधरी भी धार जिले में बांध क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बांध सुरक्षा प्राधिकरण के सदस्य श्री विवेक त्रिपाठी से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डेम के वर्तमान जल स्तर की जानकारी लेकर उसके सुरक्षित स्थिति में आने के पहलुओं का विवरण लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.