भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दो दिवसीय भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। प्रथम दिवस नरेला विधानसभा क्षेत्र में हेमा स्कूल अन्ना नगर से स्टेशन होते हुए विवेकानंद पार्क तक 5 किमी लंबी वाहनों की श्रंखला के साथ 35 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हज़ारों की संख्या में वाहनों पर युवा हाथ में तिरंगा थामे भारत माता की जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।
प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में सभी युवाओं ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। सभी वाहन वार्डवार 3-3 की पंक्तियों में चल रहे थे, जिन पर अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस सहित अनेक क्रांतिकारियों के पोस्टर के साथ देशभक्ति और अनुशासन की अनूठी मिसाल पेश की गई।
हेमा स्कूल अन्नानगर से चेतक ब्रिज, गौतम नगर, रचना नगर, अप्सरा चौराहा सहित नरेला विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों और रहवासियों ने तिरंगा यात्रा और मंत्री श्री सारंग को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।