Type Here to Get Search Results !

महिला से बलात्कार के मामले में ग्वालियर से गिरफ्तार मिर्ची बाबा जेल भेजा गया

भोपाल। नि:संतान महिला को संतान होने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को ग्वालियर की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को उसने भोपाल में कोर्ट पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। बाबा के खिलाफ एक दिन पहले ही पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय महिला मूलत: रायसेन की रहने वाली है। शादी के चार साल बाद भी उसे संतान नहीं हुई थी। इसके लिए वह झाड़फूंक भी करवा चुकी थी। करीब एक महीने पहले गांव की महिलाओं से पता चला कि वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा बहुत ज्ञानी हैं और संतान के लिए दवा भी देते हैं। महिला ने बाबा के मोबाइल पर फोन लगाया तो उनके चेले से बात हुई। उसके बाद चेले ने बाबा का नंबर दिया, तो महिला ने उनसे संपर्क किया। बाबा ने उसे संतान होने का दिलासा दिलाया और मिना रेसीडेंसी स्थित अपने आश्रम पर बुलाया। महिला मिलने पहुंची तो बाबा ने उसे कुछ गोलियां और भभूत खाने को दी और अगले दिन आने का बोला। अगले दिन 17 जुलाई को महिला बाबा से मिलने पहुंची तो बाबा ने उसे भभूत और गोलियां देकर ऊपर वाले कमरे में चलकर बैठने का बोला।  कमरे में पहुंचने के बाद महिला ने गोलियां और भभूत खा ली, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे। इसी दौरान बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर महिला ने जब बाबा से कहा कि वह उसके खिलाफ शिकायत करेगी तो बाबा ने उसे अपनी पहुंच बताते हुए धमकाना शुरू किया। महिला ने घर जाकर यह बात अपने पति को बताई तो उसने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने गुरुभाई के घर शरण ली और हिम्मत करके एक दिन पहले महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी।

ग्वालियर से पकड़ाया मिर्ची बाबा

पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद महिला थाना पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जब बाबा की लोकेशन निकाली तो वह ग्वालियर की निकली। उसके बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ग्वालियर पहुंची और स्थानीय पुलिस को सहयोग से बाबा को होटल से हिरासत में लिया। भोपाल लाने के बाद उसे महिला थाना पुलिस ने कोर्ट ने में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इधर जेल जाते समय बाबा खुद को निर्दोष बताते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाता रहा। रोते हुए जेल दाखिल हुए मिर्ची बाबा, कैदियों ने मुस्कु राते वेलकम किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.