भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज वन मुख्यालय सतपुड़ा भवन से लटेरी कांड के विरोध में तथा 6 सूत्रीयमांगों के समर्थन में प्रांत व्यापी हस्ताक्षर अभियान वन कर्मचारियों, लिपिकों ,स्थाई कर्मियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके शुरू किया भोपाल में अशोक पांडे सीहोर में आशीष श्रीवास्तव इंदौर में राम चंद्र विजेवर होशंगाबाद में घनश्याम तिवारी सतना में नरेंद्र प्यासी हरदा में जितेंद्र चंदेल रायसेन में ओवैस खान विदिशा में राजू रघुवंशी आदि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पर हसन कर्मचारियों से हस्ताक्षर करा कर के लटेरी कांड के विरोध में नारेबाजी करके वन मुख्यालयों में विरोध दर्ज कराया भोपाल में हस्ताक्षर अभियान में अशोक पांडे प्रेम लाल त्रिपाठी राजेंद्र सिंह लो प्रकाश पाराशर आईबी सिंह सत्येंद्र पांडे भगवानदास बिल्लोर आदि दर्जनों वनकर्मचारी शामिल थे।
म प्र कमचारीमंच के प्रान्त अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 9 अगसत को घटित लटेरी कांड में 13 दिन बाद भी न्यायिक जांच के आदेश जारी नहीं किए गए हैं प्रदेश भर के वनकर्मचारियों ने 16 अगसत को अपनी बन्दूको को विभाग में जमा करा कर अपना विरोध दर्ज कराया है आज नारेबाजी कर हस्ताक्षर अभियान चला कर विरोध दर्ज कराया हैयह अभियान सात दिवस चलाया जाएगा ज्ञापन में प्रमुख रूप से लटेरी कांड की न्यायिक जांच कराने शस्त्र लाइसेंस बल का दर्जा देने शहीद का दर्जा देने पुलिस के समान अधिकार देने गिरफ्तार किए गए वनकर्मचारी निर्मल अहिरवार को रिहा करने निलंबित वन कर्मचारियों को बहाल करने वनकर्मचारी की वन अपराधियों से मुठभेड़ में मृत्यु होने पर 25 लाख कि आर्थिक सहायता देने विधि के विधान को प्रभावी बनाने की मांग कर गई है।