बेगमगंज। नगर पालिका परिषद पर एक बार फिर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया भाजपा के संदीप लोधी को 15 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के राजेश यादव को 3 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा कांग्रेस के 3 पार्षदों ने क्रास वोटिंग करते हुए भाजपा की रीति नीतियों का समर्थन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के सुदर्शन उर्फ भत्तू घोसी निर्विरोध निर्वाचित हुए, अपील समिति के दो सदस्यों में भाजपा की ही लीलाबाई घासीराम और प्रीति बृजेश लोधी निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया द्वारा करते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और ढोल धमाकों आतिशबाजी रंग गुलाल के साथ जमकर नारेबाजी की गई और उसके बाद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद जैसे ही विजई प्रत्याशी नगरपालिका कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं उनके समर्थकों ने गाजे बाजे ढोल धमाकों और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकाला गया बस स्टैंड से क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत विजय जुलूस में शामिल हुए और वापस विजय जुलूस नगरपालिका पहुंचा वहां से जुलूस दो हिस्सों में बंट कर एक अध्यक्ष के साथ और दूसरा उपाध्यक्ष के साथ अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गया । दोनों ही जुलूस में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया जगह-जगह लोगों ने विजई प्रत्याशियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष का विजय जुलूस |
नगर पालिका चुनाव में जैसे कि पूर्व अनुमान था की क्रास वोटिंग हो सकती है सिलवानी नगर परिषद मैं जहां भाजपा के दो पार्षदों ने क्रास वोटिंग कर कांग्रेस का समर्थन किया था वही उसका का बदला बेगमगंज नगर पालिका मैं लेते हुए भाजपा के पक्ष में 3 पार्षदों ने क्रास वोटिंग कर संदीप लोधी की जीत को और मजबूत कर दिया।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने सभी निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष अपनी समिति के सदस्यों को बधाई दी।