Type Here to Get Search Results !

चार्टर्ड एकाउंटेंट को दो दिवसीय नेशनल टैक्स सम्मेलन 20 व 21 अगस्त को भोपाल में

नए कानूनों के साथ ही विभिन्न संशोधनों पर होगी चर्चा

भोपाल। चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन का द्वारा राजधानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय टैक्स सम्मेलन का आयोजन 20 और 21 अगस्त को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के करीब 700 सीए भाग लेंगे। आईसीएआई की प्रत्यक्ष कर समिति द्वारा आयोजित इस सेमीनार का आयोजन सीआईआरसी की भोपाल शाखा द्वारा किया जाएगा। इस राष्ट्रीय टैक्स कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर जैसे शहरों के जाने-माने वक्ताओं से कानून में किए गए नवीनतम संशोधनों के साथ अपने ज्ञान और कौशल का आदान प्रदान करना है। इसकी अध्यक्षता सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, राष्टÑीय अध्यक्ष करेंगे। विशेष अतिथि सीए अनिकेत सुनील तलाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे।  

इस बारे में मंगलवार को सीए अभय छाजेड ने बताया कि पहले दिन सुबह का सत्र महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन और पार्टनरशिप फर्म के कराधान में नवीनतम संशोधन के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर सीए राजेश जैन, अंकुर जैन, पारूल श्रीवास्तव, कृष्णन, सलिल जैन, अनूप जैन, अर्पित राय आदि थे। इन्होने बताया कि सीए चंद्रशेखर वी. चितले (पुणे) अध्यक्ष, आईसीएआई की प्रत्यक्ष कर समिति इन विषय पर अपनी बात रखेंगे। अनिकेत सुनील तलाठी, आईसीएआई के उपाध्यक्ष भी इस संबाद में शामिल होंगे। सीए पंकज शाह (इंदौर) दोपहर के सत्र को री-एसेसमेंट के तहत प्राप्त होने वाले नोटिस को कैसे हैंडल करें पर संबोधित करेंगे। पहले दिन का आखिरी सेशन का विषय होगा टैक्स आॅडिट जो कि सीए का मुख्य कार्य है इसकी पेचीदगियों पर प्रमोद जैन सीसीएम (नई दिल्ली) साझा करेंगे। दूसरे दिन प्रथम सत्र सीए मेडल ठक्कर (अहमदाबाद) द्वारा लिया जाएगा, जिसमें वे कराधान से संबंधित विषयों और प्रकल्पित कराधान योजना के गहन विश्लेषण को संबोधित करेंगे। अगल सेशन होगा सीए नमन श्रीमल (जयपुर) का जो अंतरराष्ट्रीय कर अभ्यास कैसे स्थापित करें पर सदस्यों का ज्ञानवर्धन करेंगे। अंतिम सत्र सीएएस के टैक्स गुरु सीए गिरीश आहूजा द्वारा लिया जाएगा जो पूंजीगत लाभ के विषयों से संबंधित सभी का मार्गदर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.