मुंबई। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन ने हाल ही में शोबिज इंडस्ट्री में 11 साल पूरे किए हैं। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस खास मौके पर बॉलीवुड में अपनी जर्नी के बारे में बात की है। कार्तिक ने कहा कि वो खुद पर प्राउड फील करते हैं, क्योंकि उन्होंने सब अपने दम पर हासिल किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्मॉल टाउन से होने की वजह से वो खुद को ऑडियंस से रिलेट कर पाते हैं।
कार्तिक ने एचटी ब्रंच के साथ फिल्मों में अपनी जर्नी के बारे में बात की है। 11 सालों में 11 फिल्मों के बारे में कार्तिक कहते हैं, "मुझे इस बात पर प्राउड फील होता है कि मैंने यह सब कुछ अपने दम पर हासिल किया है। बहुत सारे लोगों ने मेरे ऊपर विश्वास रख, मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। उन्होंने लिनिएज के बजाय क्राफ्ट को चुना।"
कार्तिक ने बताया कि क्या ऐसी चीज है जो उन्हें ऑडियंस से रिलेट कर पाती है। इस पर एक्टर ने कहा, "मेरी जड़ें, ग्वालियर जैसे स्मॉल टाउन में पला-बढ़ा, यही मुझे खुद से जोड़कर रखता है। मैं हमेशा ऐसा ही इंसान रहूंगा। साथ ही, एक छोटे से शहर से होने के कारण न केवल मुझे टॉप पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, बल्कि यह मुझे जमीन से भी जोड़े रखता है। मैं अब भी वापस ग्वालियर जाकर वैसी ही लाइफ जी सकता हूं।"
बता दें, कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस साल की सबसे बड़ी हिट रही है। इस फिल्म में कार्तिक ने रूह बाबा का रोल प्ले किया था। कार्तिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और तब्बू भी लीड रोल में थे। 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।