Type Here to Get Search Results !

भारी बारिश से रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही, तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन

पैसेंजर ट्रेन को छिंदवाड़ा रवाना किया गया

छिंदवाड़ा। जिले में भारी बारिश के चलते मंगलवार शाम को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत भिमालगोंदी से भंडारकुंड रेल सेक्शन में रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी एवं गिट्टी बह गई। वहीं तेज हवाओं के चलते ट्रैक पर पेड़ की टहनियां भी गिर गई। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। तत्काल ही रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सजगता दिखाई और इतवारी से छिंदवाड़ा आ रही ट्रेन को रामाकोना रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक में सुधार किया। इसके पश्चात रात लगभग 9 बजे पैसेंजर ट्रेन को छिंदवाड़ा रवाना किया गया। लगभग तीन घंटे ट्रेन रामाकोना स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि ट्रेन भिमालगोंदी रेलवे स्टेशन पर भी खड़ी की जा सकती थी, लेकिन इस स्टेशन से उतरने के बाद यात्रियों को बस या फिर अन्य कोई साधन नहीं मिलता। गौरतलब है कि पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन इतवारी से दोपहर 3.30 बजे रवाना की जाती है और इस ट्रेन के छिंदवाड़ा पहुंचने का समय शाम 7.50 बजे है। मंगलवार को ट्रेन रामाकोना रेलवे स्टेशन में निर्धारित समय शाम 6.18 बजे पहुंची। इसके बाद रेलवे ट्रैक के खराबी की वजह से ट्रेन को रामाकोना स्टेशन पर लगभग तीन घंटे रोककर रखा गया। जिससे ट्रेन से छिंदवाड़ा आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.