मुंबई। पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए नॉर्थ अमेरिका में एक केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में कपिल को 6 शो करने के लिए पैसा दिया गया था, लेकिन कॉमेडियन ने उनमे से सिर्फ 5 शो ही परफॉर्म किए। कपिल ने उनके नुकसान की भरपाई करने का भी वादा किया था।
साई यूएसए इंक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर केस की रिपोर्ट शेयर की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "साई यूएसए इंक ने 2015 में अनुबंध के उल्लंघन के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दायर किया।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई यूएसए इंक के अध्यक्ष अमित जेटली ने बताया कि कपिल ने उनके नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था। उन्होंने कहा, "कपिल ने परफॉर्म नहीं किया और हमने कोर्ट केस से पहले कई बार उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।" न्यूयॉर्क कोर्ट में केस अभी भी पेंडिंग पड़ा हुआ है। साई यूएसए इंक कपिल के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी।
कपिल फिलहाल अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा शो की लाइव परफॉर्मेंस के लिए नॉर्थ अमेरिका में हैं। कपिल ने सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक के साथ वैंकूवर और टोरंटो में परफॉर्म किया था।