बेगमगंज। तहसील के जिला पंचायत के लिए दो वार्डों में एक वर्तमान विधायक रामपाल सिंह के समर्थक मोहित लोधी तो दूसरे पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के समर्थक राजा दिग्विजय सिंह यादव निर्वाचित घोषित किए गए है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह की जीत बड़ी दिलचस्प रही मतदान के बाद शाम को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय सिंह सोलंकी द्वारा अपनी जीत का दावा करते हुए सुल्तानगंज में विजय जुलूस निकलवाने के बाद मिष्ठान वितरण भी करा दिया गया था लेकिन अपनी जीत के लिए आश्वस्त राजा दिग्विजय सिंह यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए घोषणा की थी कि जब परिणाम हाथ में होंगे तो जीत उनकी ही होगी और परिणाम ठीक वैसे ही निकले।
मतगणना स्थल एवं दूसरा फोटो विजय प्रत्याशी राजा दिग्विजय सिंह का जुलूस |
इसके अतिरिक्त तहसील की 65 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव मैदान में उतरे सरपंचों एवं 18 जनपद सदस्यों को रिटर्निंग ऑफिसर एनएस परमार द्वारा परिणाम घोषित करते हुए निर्वाचित प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जनपद पंचायत बेगमगंज के 18 वार्डों में चुने गए जनपद सदस्यों में वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती आभा लोकेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती साधना जसवंत सिंह लोधी वार्ड 2 , श्रीमती पिंकी धर्मेंद्र रजक वार्ड 3 , पप्पू अहिरवार 4 , श्रीमती विधि वीरेंद्र यादव 5 , श्रीमती सावित्री मेहरबान सिंह लोधी 6 , श्रीमती रुचि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर 7 , श्रीमती कृष्णा बाई करन सिंह 8 , श्रीमती जयंती डेलन सिंह लोधी 9 , शिवराज सिंह 10 , धर्मराज 11 , श्रीमती गायत्री अजय यादव 12 ,श्रीमती श्यामरानी रामस्वरूप रजक 13 , श्रीमती कल्पना राजेंद्र सिंह 14 , श्रीमती द्रोपती नारायण प्रसाद गौर 15 , मौसम कुमार 16 , माखन शाह 17 एवं श्रीमती भारती राजेंद्र सिंह सोलंकी वार्ड 18 इत्यादि निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
18 जनपद सदस्यों के निर्वाचन होने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। जिसमें विधायक रामपाल सिंह एवं पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल के समर्थकों में जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद हथियाने के लिए होड़ लगी हुई है। जिसको लेकर एनकेएन प्रकरण किसी भी कीमत पर जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज होने की जद्दोजहद जारी है । वहीं जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के सभी परिणाम घोषित होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। अब देखना यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद एवं जनपद अध्यक्ष पद भाजपा अथवा कांग्रेस के पाले में जाता है । सभी की निगाहें अब इसी बात पर टिकी हुई है ।