अपने खेल की बदौलत लीला राव ने कम से कम एक दशक तक भारतीय टेनिस में अपना नाम बरकरार रखा। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य जैसे कि भरतनाट्यम, मणीपुरी पर संस्कृत और अंग्रेजी में कई किताबें भी लिखी हैं। 23 साल की लीला राव दयाल भारत की पहली महिला थीं, जिन्होंने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में मैच जीत कर इतिहास रचा था।
4 फुट 10 इंच लंबी भारतीय लड़की, जो सामना कर रही थी ग्लैडी साउथवेल का। उस वक्त किसी ने सोचा भी ना होगा कि ये लड़की ऐसा कमाल कर जाएगी। मगर, लीला दयाल ने वो कमाल कर दिखाया और उन्होंने 4-6 , 10-8, 6-2 से ग्लैडी साउथवेल को मात दे भारत के नाम इतिहास रच दिया।