Type Here to Get Search Results !

युवाओं को अवसर मुहैया करवा रही है केंद्र सरकार-केंद्रीय रक्षा सचिव रेड्डी

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का नौवां दीक्षांत समारोह संपन्न

भोपाल। केंद्रीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने कहा है कि केंद्र सरकार युवाओं को अवसर मुहैया करवा रही है। देश में यंग साइंटिस्ट लैब स्थापित की गई है, जहां 35 साल से कम उम्र के लोग है। केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मेक फॉर वर्ल्ड जैसे आव्हान करके देश के परिदृश्य को बदल दिया है। पहले हम दूसरों के अनुगामी होते थे, लेकिन अब हमने नेतृत्व करना शुरू कर दिया है। 

डॉ. रेड्डी रविवार को भौरी स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में सात हज़ार से अधिक रजिस्टर्ड स्टार्ट अप  हैं. ऐसा नेतृत्व से हुआ। दीक्षांत समारोह में 246 बीएस-एमएस (द्विउपाधि), 25 बीएस, 17 एमएस, एवं 34 पीएचडी उपाधियां प्रदान की गई। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के शासक मंडल के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार सूद ने की, वहीं कुलसचिव केवी सत्यमूर्ती और प्रो. शिवा उमापति ने वर्षभर की उपलब्धियों के बारे में बताया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.