भोपाल ।दिवंगत साहित्यकार और जनप्रिय गीतकार शिवकुमार अर्चन जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय मायाराम सुरजन भवन में मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन,प्रगतिशील लेखक संघ और जनवादी लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ साहित्यकारों ,संस्कृति कर्मियों ने शिवकुमार अर्चन जी के प्रेरक अवदान,प्रगतिशील मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और जिजीविषा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।प्रबुद्ध वक्ताओं ने शिवकुमार अर्चन जी से संबद्ध संस्मरणों और यादों को संकलित करने का भी आव्हान किया।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री रामप्रकाश त्रिपाठी,रमाकांत श्रीवास्तव,सुबोध श्रीवास्तव ,राजेश जोशी ,विजय बहादुर सिंह , राजेन्द्र शर्मा ,शशांक ,सत्यम पांडे , मनोज कुलकर्णी,आरती ,बालेंद्र परसाई ,महेंद्र सिंह ,जसविंदर सिंह ,प्रमोद प्रधान ,पलाश सुरजन ,ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन शैलेन्द्र शैली ने किया ।इस अवसर पर रेखा कस्तवार ,रघुराज सिंह ,आनंद सिन्हा ,वसंत सकरगाये ,अंशुल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार और संस्कृति कर्मी सम्मिलित हुए । अंत में दो मिनिट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।