Type Here to Get Search Results !

टीम इंडिया को बड़ी राहत:कप्तान रोहित शर्मा कोरोना फ्री, लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना मुक्त हो गए हैं। उनकी लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब रोहित 7 जुलाई से शुरू होने वाले 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा बर्मिंघम में खेले जा रहे 5वें टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस वजह से उन्हें मैच से बाहर रहना पड़ा था। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी चेतेश्चवर पुजारा ने निभाई है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को भी इंग्लैंड बुला लिया गया था। रोहित शर्मा क्वारैंटाइन से बाहर आ गए हैं। अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लंग्स की जांच से गुजरना होगा। इस टेस्ट के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर फेफड़े पर ही होता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.