Type Here to Get Search Results !

" शक्ति बस के चालक ने युवक के पांव पर पर चढ़ाई बस, पांव बुरी तरह से कुचला "

बेगमगंज। नगर के नए बस स्टैंड पर रोड के साइड से खड़े के युवक के पांव पर तेज रफ्तार बस चालक ने अगला पहिया चढ़ाकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक नया बस स्टैंड पर 3:30 बजे विनोद कुमार लोधी पिता चरण सिंह लोधी साइड से खड़ा हुआ था कि भोपाल से सागर जाने के लिए आई तेज रफ्तार बस शक्ति बस सर्विस एमपीब09 पीए ब 0156 के चालक अकरम खां ने लापरवाहीपूर्वक बस का अगला पहिया विनोद कुमार लोधी पिता चरण सिंह लोधी के दाएं पांव पर चढ़ा दिया। जिससे कि पहिए के नीचे पांव का पूरा पंजा दबकर बुरी तरह कुचल गया और छत विक्षिप्त हो गया। 

बस दुर्घटना में घायल हुए युवक विनोद कुमार लोधी का जिसका दाएं पांव का पंजा क्षत- विक्षिप्त हो गया है

घटना के समय बस स्टैंड पर चीख-पुकार मच गई। लोगों के बताने पर कि एक युवक पर बस का पहिया चढ़ गया है तो बस चालक  ने बस को पीछे किया । तब कहीं जाकर युवक का पांव बाहर आ सका। मौका पाकर बस चालक तेजी से बस लेकर सागर की और फरार हो गया । घटना की सूचना दुर्घटनाग्रस्त युवक विनोद लोधी  के मामा के पुत्र बृजेंद्र लोधी ने अपने पिता शिक्षक मान सिंह लोधी को मोबाइल पर इसकी सूचना दी। तब वह अपने स्कूल ग्राम सुनेहरा में थे जो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि गंभीर रूप से घायल उसके भांजे विनोद कुमार को बस स्टैंड से मतीन खान  नामक युवक सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा है और भर्ती कराया है । शिक्षक मान सिंह लोधी भी तब तक अस्पताल पहुंच चुके थे । उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को  देकर मामला दर्ज करवाया ।

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया है । थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि शिक्षक मान सिंह लोधी की रिपोर्ट पर फरार बस चालक के खिलाफ अधिनियम 1860 की विभिन्न धाराओं में 279 , 337 , 338 भादसं के तहत मामला दर्जकर विवेचना में लिया है, और बस चालक की गिरफ्तारी एवं बस की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.