बेगमगंज। नगरीय निकाय चुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा की ओर से सभी 18 वार्डो के प्रत्याशियों के समर्थन में एक आम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि नगर का विकास चाहिए तो प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार जैसी नगर में भी भाजपा की सरकार बनाएं तो विकास चहुमुखी होगा । लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ मूलभूत सुविधाएं भी उन्हें प्राप्त होंगी।
मंत्री डॉ. चौधरी ने मतदाताओं से सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की ।
आम सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह । |
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि यदि आप सबका आशीष रहा और नगर पालिका में भाजपा की परिषद बनी तो विकास में हम और अधिक पूरी ताकत से सहयोग करते हुए बेगमगंज नगर को मिनी महानगर बना देंगे । जो लोग आवास योजना में वंचित रह गए हैं उनके आवास , गरीबी रेखा में नाम , सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के करेंगे। इसके अतिरिक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार , नगर पालिका चुनाव प्रभारी मनोज कटारे ,जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल सहित अन्य वक्ताओं ने की अपने- अपने विचार रखे। आज अतिथियों द्वारा मंच से नगर पालिका परिषद बेगमगंज के लिए भाजपा का 32 बिंदुओं का घोषणा पत्र भी जारी किया गया । इस अवसर पर मंच पर सभी 18 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे ।