Type Here to Get Search Results !

हिंदुत्व से पोषित विकास में युवाओं का क्या हो योगदान आशीष वाजपेयी

भोपाल।  नालंदा के राजगीर के कैपिटिल हील में अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत के कार्यकर्ता सम्मेलन के अतिथि भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक पूर्णकालिक विस्तारक आशीष वाजपेयी सार्थक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा टुकड़ों में बटना हिंदुत्व और हिंदुओं का सबसे ज्यादा हो रहा नुकसान आज देश के समस्त विप्र बंधुओं को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों को सोचना चाहिए कि ब्राह्मण ही इस धारा की वह व्यवस्था हो जो इस धरा को व्यवस्थित संचालित कर सकता है  चाहे राजतंत्र रहा हो यह फिर आज लोकतंत्र हो हमेशा मार्गदर्शन देने का कार्य किया आज विप्र बंधुओं की अधिक जिम्मेदारी बनती है देश की दिशा और दशा पर इस देश के अंदर कट्टरपंथी जिहादी मानसिकता की विचारधारा लगातार हिंदुओं के गले काट रहे हैं हमारे देवी देवता जो आस्था का केंद्र है उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है जिसे हिंदू आहत हो भारत देश को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए कट्टरपंथी जिहादी मानसिकता लगातार काम कर रही है इस मानसिकता को विप्र बंधु राष्ट्रभक्त युवा ही देशद्रोही हिंदू संस्कृति विरोधी मानसिकताओ को कुचलने का कार्य करेगा आशीष ने संबोधित करते हुए कहा देश के गद्दार कौन थे जो घुसपैठ देखकर मौन थे भारत फिर से ना बट पाए चाहे जान भी जाए अखंड भारत के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारत रक्षा मंच लगातार युवा चिनंत सम्मेलन आयोजित कर रहा है देश के विभिन्न राजधानी केंद्रों में अगस्त माह में द्वितीय युवा चिंतन सम्मेलन विश्व की सबसे पावन भूमि नैमिष धाम उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आयोजित कर रहा है मुख्य अतिथि के तौर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक विद्यार्थी परिषद सहकार भारती के पूर्व संगठन मंत्री रहे मौजूदा भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर जी धर्माचार्य गण विभिन्न यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रोफेसर प्रबंधक गण वह हिंदूवादी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे इस महा अभियान की तारीफ करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षक संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पांडे ने बिहार प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों के साथ आए हुए मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथि जनों को सम्मानित करते हैं कहा हम सभी ब्राह्मण संगठन चलाने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों से निवेदन करते है कि भारत रक्षा मंच के महा अभियान में हम सब अपना योगदान देंगे  इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहयोग देने का संकल्प लिया गौरव पांडे जी राजेश चतुर्वेदी जी पूजा शर्मा जी उत्तर प्रदेश के मनीष तिवारी जी बिहार प्रदेश अध्यक्ष रवि आनंद उपाध्याय वह  सैकड़ों की संख्या में विप्र बंधु गण रहे मौजूद।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.