भोपाल। प्रदेश में वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदाम परिसरों में 5 दिवसीय पौध-रोपण कार्यक्रम मनाया जा रहा है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि 15 जुलाई तक गोदाम परिसर में 7 से 8 फीट लम्बे नीम, शीशम, कदम्ब और करंज के 8 से 10 पौधे लगाये जा रहे हैं।
गोदाम परिसरों में ट्रकों के आवागमन के दृष्टिगत पौधों की सुरक्षा के लिये उन्हें पर्याप्त दूरी पर लगाया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये ट्री-गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।