मुंबई। शहनाज गिल हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं। इवेंट से शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज इवेंट से बाहर निकलते वक्त दो इमोशनल फैंस को हग करते हुए नजर आ रही हैं और उनमें से एक फीमेल फैन ने एक्ट्रेस के गाल पर किस भी किया। शहनाज से मिलकर फैन के आंसू निकल आते हैं। फैंस शहनाज का वीडियो देख उन्हें 'दिलों की मल्लिका' कह रहे हैं। बता दें, शहनाज ने मोस्ट स्टाइलिश इमरजिंग फेस अवॉर्ड जीता। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
एक्ट्रेस से गले मिलकर इमोशनल हुई फैन, लोगों ने कहा- दिलों की मल्लिका
जुलाई 16, 2022
0