नर्मदापुरम। पिछले करीब 24 घंटे से हो रही बारिश के नतीजे में नर्मदापुरम जिले में नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओल नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। बावजूद एक युवक बाइक से पुल पार करने के दौरान बाइक सहित बह गया, जोकि सूखे पेड़ की डालों में फंसकर अटक गया और बाद में जिंदा बच गया। हालांकि उसकी बाइक तेज बहाव में बह गई और नहीं मिली।
घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र कुशवाहा ने बताया की ओल नदी के पुल पर से पानी बहने के दौरान एक युवक पुल के ऊपर से गाड़ी निकाल रहा था। तभी उसकी गाड़ी पुल के ऊपर से बह रहे पानी के चलते नदी में बह गई। पुल से पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक बाइक सहित नदी में बह गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक करीब 40 से 50 फीट तक गाड़ी के साथ नदी में बह गया। जिसके बाद अचानक ही किनारे पर युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई। और वह किनारे की तरफ से ऊपर आ गया हालांकि उसकी बाइक नदी में बह गई। प्रत्यक्षदर्शियों राजेंद्र की माने तो किसी प्रकार की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना सुबह की बताई जा रही है। जो ओल नदी पर बने पुल पर से बाइक सवार निकल रहा था तभी अचानक तेज पानी के कारण पानी में बहाव आने से उसकी बाइक के साथ युवक वह गया कुछ दूर जाकर युवक नदी से बाहर आ गया हालांकि उसकी बाइक का पता नहीं चला है।