भोपाल। आरपीएफ (रेल प्रोटेक्शन फोर्स) रिजर्व पोस्ट की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव पखवाड़ा के दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें भोपाल रिजर्व पोस्ट के 1 आईपीएफ श्वेता सूयर्वंशी की अगुवाई में 3 एएसआई पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर यादव, नरसी मीणा के अलावा 7 हेड कांस्टेबल और 10 कांस्टेबल ने भोपाल रिजर्व आॅफिस से रन फॉर यूनिटी शुरू करके बस स्टैंड, छोला रोड, वेस्ट रेलवे कॉलोनी तक कुल 2 किमी की रनिंग की। इस बारे में निरीक्षक श्वेता सूयर्वंशी ने बताया कि इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में प्रचार प्रसार किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज में पौधरोपण भी किया जाएगा।
आरपीएफ ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन
जुलाई 05, 2022
0
Tags