Type Here to Get Search Results !

वनविभाग के पकड़ी लाखों की ईमारती लकड़ी ,हर बार वाहन क्यों छूट जाता

फर्नीचर व्यापारी के घर बन विभाग का छापा।

बाड़ी। बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने ग्राम भैसाया में ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर धावा बोला और ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा के घर से 57 नग चरपट व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर से 30 नग ईमारती लकड़ी से बनी चरपटें व तीस नग वने दरवाजे जब्त की कार्यवाही की और बताया कि यह कार्यवाही मुखविर की सूचना पर की लकड़ी अधिक होने से बाड़ी से ही एक पिकअप किराए पर बुलाकर लकड़ी वन विभाग लाई गई .यह जानकारी वन विभाग के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया ने दी। 

वन विभाग की कार्यवाही संदेश के घेरे में ।

जैसे ही हमें इस कार्यवाही की जानकारी मिली तो एक पत्रकार वन विभाग भेजकर वीडियो फोटो लाने को कहा लेकिन वन विभाग के रेंजर द्वारा फोटो वीडियो लेने से मना कर दिया फिर पत्रकारो की टीम वन विभाग पहुँची और रेंजर से चर्चा की उन्होंने भी जानकारी और फोटो देने से मना करते हुए कहा कि आप यह जानकारी एसडीओ से ले जब उन्हें उनकी मनमानी पर सबाल किए तो बह फोटो और वीडियो बनाने पर राजी हुए लेकिन पिकअप की फोटो लेने से मना करते हुए कहते रहे यह हम किराय पर लेके गये थे । 

मुखविर की माने तो यहाँ हुआँ बड़ा खेल । 

वन विभाग ने यह पिकअप रास्ते से पकड़ी जो भैसाया से अमरावदकलाँ जा रही थी । अमरावदकलाँ में ईमारती लकड़ियों से बने सौफा सेट पलंग (मसहरी) व अन्य साजोसामान क्षेत्र में अधिक मात्रा में बनाकर बेंचे जाते हैं ।  अब सवाल उठता हैं कि वन विभाग अगर ईमानदार हैं तो जानकारी देने से क्यों परहेज़ करता हैं ।

क्या कहते हैं अधिकारी।

बन विभाग की टीम ने आज फर्नीचर व्यवसाई के यहां छापा मारने पर कई प्रकार की कीमती सागौन की लकड़ियां,फर्नीचर, दरबाजे,सोफा जप्त किया।वन विभाग द्वारा बंद अधिनियम के तहत जांच कर कार्रवाई की जा रही है अधिक लकड़ी होने के कारण किराए की पिकअप बुलवाकर भरा कर भेजी थी।

                        मयंक राज एसडीओ वन विभाग बाड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.